Dhanbad News : पैसा लेनदेन के मामले में कोयला कारोबारियों में मारपीट, दोनों ओर से शिकायत

Dhanbad News : पैसा लेनदेन के मामले में कोयला कारोबारियों में मारपीट, दोनों ओर से शिकायत

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | October 25, 2025 10:15 PM

Dhanbad News : कोयला के धंधे में बकाया राशि मांगने को लेकर शनिवार को निरसा जामताड़ा रोड के बिड़लाढाल में दो पक्षों के बीच हंगामा हो गया. सूचना पाकर पुलिस ने दोनों पक्षों को थाना बुलाया. दोनों पक्षों ने पुलिस से अलग-अलग शिकायत की है. मामला एक फैक्ट्री संचालक एवं कोयला ठेकेदार के बीच का है. बताया जाता है ठेकेदार फैक्ट्री संचालक से बकाया राशि एक लाख मांगने उसका घर गया था, जबकि संचालक पक्ष ने आरोपों को गलत बताया.

क्या है शिकायत में

एक पक्ष के बिरला ढाल निवासी हेमंत गोयल ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि सुबह 11 बजे भलजोड़िया निवासी अभिजीत दास उसके घर पर आकर पैसा की मांग कर रहा था. नहीं देने पर घर पर बम चलाने की धमकी दे रहा था. पूछने पर बताया कि मेरे घर पर छठ पूजा है. इसके लिए मुझे एक लाख रुपया रंगदारी देनी होगी. नहीं देने पर धमकी दी गयी. गाली गलौज करते हुए घर पर बम चलाने एवं जान मारने की धमकी दी गयी. हो हल्ला सुनकर आस पड़ोस के लोग भी जुटने लगे. लोगों को आते देख वह अपना मोटरसाइकिल वहीं छोड़कर भाग गया. भागते हुए बुरे परिणाम भुगतने की धमकी दी गयी. इधर दूसरे पक्ष के अभिजीत दास ने कहा कि वह हेमंत गोयल से एक लाख रुपया बकाया पाता है. मांगने गया तो उसके साथ मारपीट की गयी. अंगूठी एवं बाइक छीन कर रख लिया गया. पिस्तौल दिखा कर जान से मारने की धमकी दी गयी. पुलिस ने दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही है. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि सभी बिंदुओं पर छानबीन की जा रही है. कानून को हाथ में लेने का अधिकार किसी को भी नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है