Dhanbad News : कोयला लोड हाइवा अनियंत्रित होकर शिक्षक की बाउंड्री में घुसा, कई लोग बचे

Dhanbad News : कोयला लोड हाइवा अनियंत्रित होकर शिक्षक की बाउंड्री में घुसा, कई लोग बचे

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | June 10, 2025 6:52 PM

Dhanbad News : कतरास-नावागढ़ मुख्य सड़क मार्ग महेशपुर शिव मंदिर के समीप मंगलवार को कोयला लोड हाइवा अनियंत्रित होकर शिक्षक भोला चौधरी के आवास की बाउंड्री में घुस गया. उससे कई लोग बाल-बाल बचे. सूचना मिलते ही मधुबन पुलिस ने हाइवा चालक को हिरासत में ले लिया. बताया जाता है कि ट्रांसपोर्टिंग के जरिये हाइवा संख्या जेएच16एच 1398 बीसीसीएल महेशपुर कोलियरी से कोयला लोड कर मधुबन वाशरी जा रहा था. इसी बीच चालक को चक्कर लगने से हाइवा महेशपुर न्यू क्वार्टर के समीप बने भोला चौधरी की बाउंड्री में घुस गया. उसके कारण आवास की बाउंड्री, नाला एवं एक टेलीफोन का पोल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हाइवा फुलारीटांड़ के राजकुमार चौहान का बताया जाता है. चालक दामोदा के विश्वनाथ भुइयां है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है