Dhanbad News: कोयला लदे हाइवा पर पत्थर से हमला, एक घायल

Dhanbad News: केंदुआडीह पुलिस कर रही घटना की जांच

By OM PRAKASH RAWANI | July 27, 2025 12:59 AM

Dhanbad News: धनबाद के कुसुंडा क्षेत्र के गोधर के समीप शनिवार रात अज्ञात अपराधियों ने कोयला ढुलाई के कार्य में लगी हाइवा गाड़ियों पर अचानक पत्थर से हमला कर दिया. सूत्रों के अनुसार गोधर काली बस्ती के पास हुई इस घटना में पत्थरबाजी से तीन हाइवा के शीशे चकनाचूर हो गए, जबकि एक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है. स्थानीय लोगो ने बताया कि कोयला लेकर जा रही हाइवा गाड़ियों को निशाना बनाकर अपराधियों ने पत्थरों से हमला किया. पत्थर लगने से एक हाइवा चालक के सिर में चोटें आई हैं, जिसे इलाज के लिए पुलिस ने अस्पताल भेज दिया. घटना की सूचना मिलते ही केंदुआडीह थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है