Dhanbad News : ब्लॉक दो व बरोरा एरिया में मनाया गया कोल इंडिया का 51वां स्थापना दिवस

Dhanbad News : ब्लॉक दो व बरोरा एरिया में मनाया गया कोल इंडिया का 51वां स्थापना दिवस

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | November 1, 2025 6:12 PM

Dhanbad News : बीसीसीएल के ब्लॉक टू एवं बरोरा क्षेत्रीय कार्यालय में शनिवार को कोल इंडिया का 51वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. ब्लॉक टू क्षेत्रीय कार्यालय में जीएम कुमार रंजीव ने एवं बरोरा क्षेत्रीय कार्यालय में जीएम केके सिंह ने झंडोत्तोलन किया गया. समग्र रूप से कॉरपोरेट गीत गाये. दोनों एरिया जीएम ने सभी कर्मचारियों, अधिकारियों, श्रमिक संगठन के प्रतिनिधियों, सीआइइसएफ के जवानों को शुभकामनाएं तथा बधाई दी. मौके पर ब्लॉक दो में 28 कर्मियों को पदोन्नति आदेश पत्र दिया गया. मौके पर महाप्रबंधक (उत्खनन) आरके सिन्हा, एजीएम आरके सिंह, एजीएम जीके मेहता, सीएमओ डॉ बीके राम, काजल सरकार, जेश कुमार, पीएसके सिन्हा, संजय, शशांक शेखर जायसवाल, अभिराज शेखर, अनिल कुमार, एचके हेना, पीके झा, सुश्री स्नेहा, संतोष कुमार सिन्हा, श्रमिक प्रतिनिधियों में उमाकांत राय, रतन बेलदार, संतोष गोराईं, जेके झा, मंगल हेम्ब्रम, नंदु दुसाध, दयाल महतो, अनिल बाउरी, नर्मदेश्वर पांडेय आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है