Dhanbad news : कोल इंडिया बोर्ड ऑफ ट्रस्टी ने की जीएम के साथ वार्ता

Dhanbad news : कोल इंडिया बोर्ड ऑफ ट्रस्टी ने की जीएम के साथ वार्ता

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | July 16, 2025 6:18 PM

Dhanbad news : कोल इंडिया बोर्ड ऑफ ट्रस्टी एवं कन्ट्रीब्यूटरी पोस्ट रिटायरमेंट मेडिकेयर स्कीम-नॉन एग्जीक्यूटिव्स सदस्य ओम सिंह एवं कोल इंडिया सेवानिवृत्त कोल कर्मचारी संघ के अध्यक्ष उमाकांत तिवारी एवं महामंत्री मुबारक हुसैन ने बुधवार को मजदूरों की विभिन्न समस्याओं को लेकर बरोरा जीएम पीयूष किशोर के साथ वार्ता की. मजदूरों को बेहतर चिकित्सा सुविधा नहीं मिलने पर नाराजगी जतायी. वार्ता के बाद कार्यसमिति के सदस्य धकोकसं के क्षेत्रीय पदाधिकारियों एवं अधिकारियों की टीम के साथ रीजनल अस्पताल डुमरा का निरीक्षण किया. अस्पताल में हर तरफ छत से पानी टपकते देख हक्का-बक्का रह गये. मरीजों से बेहतर चिकित्सा मिलने के बारे में पूछताछ की. अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था को लेकर सीएमओ डॉ बीके राम से बातचीत की. इसके पूर्व महाप्रबंधक द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया. मौके पर एजीएम जीके मेहता, एपीएम अभिराज शेखर, मैनेजर पंचम पांडेय, कार्मिक प्रबंधक (प्रशासन ) हेमंत कुमार हेना, सहायक प्रबंधक संतोष कुमार सिन्हा, सिविल अभियंता कैलाश चंद्र सेठी तथा संघ के मोहनलाल महतो, देवनाथ चौहान, नंदु राम दुसाध, ब्लॉक दो सचिव उत्तम कुमार पांडेय, राम कुमार पांडेय, मनोज कुमार सिंह, अनूप चौहान आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है