Dhanbad News : चिरकुंडा क्षेत्र में घाटों की साफ-सफाई अंतिम चरण में, अधिकारियों ने लिया जायजा
Dhanbad News : चिरकुंडा क्षेत्र में घाटों की साफ-सफाई अंतिम चरण में, अधिकारियों ने लिया जायजा
Dhanbad News : नप चिरकुंडा थाना क्षेत्र के लगभग एक दर्जन घाटों पर साफ-सफाई, श्रद्धालुओं के आने-जाने वाले रास्तों को सुगम बनाने के लिए मिट्टी गिराकर रास्ता का समतलीकरण करना सहित अन्य कार्य युद्धस्तर पर जारी है. स्थानीय छठ पूजा सेवा समिति भी श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर काफी सक्रिय दिख रही है. शुक्रवार को चिरकुंडा थाना के समीप बराकर नदी घाट के स्थिति का जायजा लेने के लिए थाना प्रभारी चिरकुंडा रामजी राय, सिटी मैनेजर मुकेश निरंजन व नजरूल इस्लाम, सूर्योदय सेवा छठ पूजा सेवा समिति के सदस्य, निवर्तमान अध्यक्ष डबलू बाउरी सहित अन्य लोग पहुंचे. समिति ने छठ की शाम व सुबह अर्घ्य वाले दिन ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर थाना प्रभारी श्री राय से विचार-विमर्श किया और थाना परिसर में चार पहिया व तीन पहिया वाहनों को रोकने पर सहमति बनी. नप प्रशासन भी सभी घाटों पर काफी सक्रिय है. नप क्षेत्र में बराकर नदी के किनारे 7-8 घाट, तालडांगा आवासीय कॉलोनी, सुभाष नगर, बगान धौड़ा सहित अन्य स्थानों पर तालाब में श्रद्धालु छठ पर्व मनाते हैं. सिटी मैनेजर मुकेश निरंजन ने बताया कि ईओ प्रियंका कुमारी के निर्देशानुसार सभी सफाई पर्यवेक्षक व सफाई कर्मी कार्य में लगे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
