Dhanbad News : सिविल सर्जन पहुंचे बाघमारा सीएचसी, नया मेटरनिटी वार्ड, बनाने का दिया निर्देश

Dhanbad News : सिविल सर्जन पहुंचे बाघमारा सीएचसी, नया मेटरनिटी वार्ड, बनाने का दिया निर्देश

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | November 8, 2025 7:23 PM

Dhanbad News : सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा ने शुक्रवार को बाघमारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. अस्पताल की खस्ता हालत देखकर वह भड़क गये और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सहित सभी कर्मियों को कड़ी फटकार लगायी. डॉ विश्वकर्मा ने तत्काल सुधारने के कई निर्देश दिये. पुराना मेटरनिटी वार्ड को पूरी तरह हटाकर नया मेटरनिटी वार्ड बनाने का निर्देश दिया. कहा : 14 छोटे-बड़े कमरों को एक बड़ा सुरक्षित वार्ड बनाया जाए, उसमें आगे एक दीवारें खड़ी कर चारों तरफ घेराबंदी हो. साथ ही, लेबोरेटरी को इस भवन से अलग जगह शिफ्ट करने का निर्देश दिया. रिकॉर्ड रूम की अव्यवस्था देख सिविल सर्जन आग बबूला हो गये. मरीजों के पुराने-नये रजिस्टर धूल फांक रहे थे. डॉ विश्वकर्मा ने तुरंत सभी रिकॉर्डों को सही तरीके से संधारित करने का आदेश दिया. साथ ही, सभी डिस्प्ले बोर्ड पर दवा, डॉक्टरों की ड्यूटी, जांच दरें आदि की पूरी जानकारी बड़े-बड़े अक्षरों में लिखकर लगाने को कहा. युवा मैत्री स्वास्थ्य केंद्र को सीएचसी परिसर से हटाने का भी फरमान सुनाया गया. सिविल सर्जन ने कहा कि यह जगह मरीजों के लिए रिजर्व रहेगी. कोई बाहरी केंद्र यहां नहीं चलेगा.

दवा खरीदारी शुरू नहीं करने पर जतायी नाराजगी

ओपीडी के लिए 2.50 लाख रुपये का आवंटन आया था, लेकिन लेखापाल को ने पैसे का इस्तेमाल नहीं किया था. सिविल सर्जन इस पर इतना नाराज हुए और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से पूछा, “आपको पता भी है कि आपके खाते में 2.50 लाख रुपये पड़े हैं. प्रभारी के नहीं कहने पर डॉ. विश्वकर्मा ने फटकार लगाते हुए तुरंत दवा खरीदारी शुरू करने और शेष राशि के लिए नयी मांग भेजने का निर्देश दिया. निरीक्षण के अंत में सिविल सर्जन ने घोषणा की कि तोपचांची में जल्द ही ट्रामा सेंटर खोलने की कवायद शुरू हो गयी है. इसके लिए जमीन चिन्हित कर ली गयी है और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है