Dhanbad News : सीएचसी टुंडी में गंदगी देख भड़के सिविल सर्जन, दिये कई निर्देश

Dhanbad News : सीएचसी टुंडी में गंदगी देख भड़के सिविल सर्जन, दिये कई निर्देश

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | July 24, 2025 7:53 PM

Dhanbad News : धनबाद मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आलोक विश्वकर्मा ने गुरुवार को टुंडी सीएचसी का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान वह सुबह साढ़े दस बजे ही सीएचसी टुंडी पहुंच गये और पदस्थापित डॉक्टरों की खोजबीन शुरू की. इस दौरान कई डॉक्टर अनुपस्थित पाये गये. उन्होंने कर्मचारियों की उपस्थिति पंजी की जांच की. स्टॉक रजिस्टर के साथ भंडार गृह की भी जांच की. उन्होंने वहां चल रहे एमटीसी केंद्र का भी निरीक्षण किया. वहां के शौचालय और एमटीसी केंद्र में फैली गंदगी देख वह भड़क गये और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. बेड पर बेडशीट तक नहीं थी. सीएस ने बारी-बारी से उपस्थिति रजिस्टर, स्टॉक रजिस्टर, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र रजिस्टर की जांच की और कई दिशा-निर्देश दिये. इस दौरान उन्होंने कहा कि सीएचसी में मरीजों को सुविधा कैसे मिले, इस पर कई निर्देश दिये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है