Dhanbad News : रैक से कोयला उतार रहे लोगों को मना करने पर सीआइएसएफ अधिकारी का सिर फोड़ा, हालत गंभीर

Dhanbad News : रैक से कोयला उतार रहे लोगों को मना करने पर सीआइएसएफ अधिकारी का सिर फोड़ा, हालत गंभीर

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | July 24, 2025 1:17 AM

Dhanbad News : लोदना क्षेत्र की नौ नंबर साइडिंग में कोयला चोरों ने सीआइएसएफ के अधिकारी चंद्रा मोर (55) पर बुधवार सुबह जानलेवा हमला कर दिया. उनकी हालत गंभीर बतायी जा रही है. उन्हें घेरकर मारपीट की गयी एवं रॉड से प्रहार किया गया. उसमें उनका सिर फट गया. इसके अलावा जवान आरके मेहता को भी कोयला चोरों ने लाठी-डंडे से पीट कर घायल कर दिया. घायलों का इलाज जियलगोड़ा अस्पताल में चल रहा है. सूचना पाकर सीआइएसएफ के कमांडेंट आशुतोष चौधरी, क्राइम इंचार्ज चिल्ला विग्नेश आदि पहुंचे. लोदना ओपी प्रभारी गौरव कुमार भी घटनास्थल पहुंचे. सीआइएसएफ ने तिलायबनी बस्ती में एक महिला और अन्य कई लोगों, जिन पर मारपीट का आरोप था, उनके घरों में छापेमारी की, लेकिन लोग फरार मिले. बस्ती जाते ही सीआइएसएफ को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. बाद में बस्ती के समीप रेलवे लाइन के बगल से 15 से 20 टन कोयला सीआइएसएफ ने जब्त किया. घायल मोर के फर्द बयान पर तिलाइबनी बस्ती निवासी रवि उर्फ कल्लू साव व श्रवण साव की पत्नी सहित अन्य अज्ञात के खिलाफ लोदना ओपी में मामला दर्ज किया गया है. घटना के संबंध में सीआइएसएफ के अधिकारियों ने कहा कि उनके अधिकारी और जवान साइडिंग में ड्यूटी कर रहे थे. इसी दौरान कोयला चोरों का झुंड रैक से कोयला उतरने लगा. मना करने पर कोयला चोरी में लगे महिला पुरुष जानलेवा हमला कर दिया और चंद्र मोर की बुरी तरह से पिटाई कर दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है