Dhanbad News: मादक पदार्थों के खिलाफ बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली

Dhanbad News: नशाखोरी के खिलाफ लोगों को किया गया जागरूक

By OM PRAKASH RAWANI | June 11, 2025 12:52 AM

Dhanbad News: उच्च विद्यालय मुगमा के शिक्षक, छात्र-छात्राओं तथा एसएमसी के सदस्यों ने मादक पदार्थों के खिलाफ मंगलवार को जागरूकता प्रभातफेरी निकाली. इस दौरान स्कूल प्रांगण से स्टेशन रोड मुगमा स्टेशन एवं शिवडंगाल गांव का भ्रमण किया गया. इस दौरान बच्चे नशा छोड़ो जीवन जोड़ो, नशे को ना जिंदगी को हां, खुद को जगाओ नशे को दूर भगाओ आदि नारे लगा रहे थे. प्रभात फेरी में एचएम विश्वजीत महतो, मुखिया रीता रवानी, विमल रवानी, शिक्षक भावेश महतो, कार्तिक गोराईं, गोविंद प्रसाद महतो, गार्गी नाथ, स्नेहाशीष दत्त, मनोज मेहरा, कमल किशोर, सुरेश हांसदा, प्रशिक्षु शिक्षक ऋत्विक कुमार, अंजलि कुमारी साव, पूर्णिमा कुमारी, रितिका सिंह, रिया चक्रवर्ती, सरस्वती मल्लिक आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है