Dhanbad News: सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम में बच्चों ने दिखायी प्रतिभा
Dhanbad News: पीएम श्री विवेकानंद सेवाश्रम मध्य विद्यालय टुंडी में सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
Dhanbad News: पीएम श्री विवेकानंद सेवाश्रम मध्य विद्यालय टुंडी में बुधवार को सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विद्यालय के बच्चों द्वारा उत्तर भारत, पूर्वी भारत, पश्चिमी भारत की संस्कृति एवं परंपरा को दर्शाते हुए नृत्य प्रस्तुत किया. बच्चों ने विभिन्न राज्यों की वेश-भूषा, खान-पान, पर्व-त्योहार, नृत्य-संगीत, भाषा, पर्यटन स्थल आदि विषयों पर चित्रांकन किया. क्विज आयोजित की गयी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्लस टू उवि टुंडी के प्रधानाध्यापक अभिमन्यु कुमार, सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक मनोज पाठक, लोकनाथ रजक, उमेश पासवान के अलावा काफी संख्या में अभिभावक मौजूद थे. सफल बनाने में विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनन्त शक्ति, शिक्षक प्रमोद रजवार, अंजनी कुमारी, सरिता हांसदा मंजूषा पाठक, सीमा सिन्हा, हेमलता जायसवाल का योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
