Dhanbad News : मदर टेरेसा उवि के बच्चे गुरुनानक सिंह सभा में किय गये सम्मानित

Dhanbad News : मदर टेरेसा उवि के बच्चे गुरुनानक सिंह सभा में किय गये सम्मानित

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | November 6, 2025 7:32 PM

Dhanbad News : गुरुनानक सिंह सभा में गुरुवार को सम्मान समारोह का आयोजन कर श्री गुरुनानक देव के 556वें प्रकाश पर लोगों की सेवा देने के लिए मदर टेरेसा उच्च विद्यालय के बच्चों और शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर विधायक चंद्रदेव महतो ने बच्चों की सेवा भावना की सराहना की. निदेशक बीआइटी सिंदरी डाॅ पंकज राय ने भी बच्चों की सेवा भावना और उनको प्रशिक्षित करने वाली शिक्षकों की प्रशंसा की. गुरुद्वारा साहिब प्रधान जसप्रीत सिंह रैनो ने बच्चों और शिक्षिकाओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. सेवा में शामिल बच्चों में मनीषा कुमारी, नीलम प्रमाणिक, अदिति कुमारी, अनन्या कुमारी, सानिया परुवेन, जैसमीन कुमारी और प्रियंका कुमारी थी. मौके पर सुरेश प्रसाद, राजीव मुखर्जी, विमल कुमार, त्रिभुवन चौधरी, जीतेंद्र शर्मा आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है