Dhanbad News: डीवीसी के कैजुअल मजदूरों ने दी आंदोलन की चेतावनी

Dhanbad News: बीटीपीएस व सीटीपीएस के सप्लाई मजदूरों के समान वेतन देने की मांग

By OM PRAKASH RAWANI | November 30, 2025 8:53 PM

Dhanbad News: बीटीपीएस व सीटीपीएस के सप्लाई मजदूरों के समान वेतन देने की मांग Dhanbad News: डीवीसी कैजुअल मजदूर संघ पुटकी ने बीटीपीएस व सीटीपीएस के सप्लाई मजदूरों के समान वेतन और सुविधाएं देने की मांग को लेकर आंदोलन की चेतावनी दी है. पुटकी में रविवार को संघ की बैठक में चन्द्रपुरा, मैथन, रामगढ़, बरही, हजारीबाग, गोला, पंचेत, पाथरडीह, सिंदरी के मजदूर शामिल हुए. संघ के महामंत्री भरत यादव ने कहा कि झारखंड व बंगाल में नौ सौ कैजुअल मजदूर हैं. लेकिन इनकी मांगों पर प्रबंधन गंभीर नहीं है. ऐसे में मजदूरों के समक्ष आंदोलन ही एक मात्र रास्ता है. आगमी 10-15 दिनों में तिथि की घोषणा कर आंदोलन शुरू किया जायेगा. मौके पर श्यामल बाउरी, कैलाश पासवान, अरुप सिंह, फकीर मंडल, प्रीत रंजन सिंह चौधरी, सुभाष सिंह चौधरी, परेश सिंह चौधरी, अमर सिंह चौधरी, लोकनाथ महतो, गणेश बाउरी, महादेव आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है