Dhanbad News: बैंक मोड़ फ्लाइओवर के एक लेन की ढलाई का काम पूरा

बैंक मोड़ फ्लाइओवर के एक लेन की ढलाई का काम रविवार को पूरा हो गया. चार-पांच दिन के बाद फ्लाइओवर के दूसरे लेन की ढलाई शुरू होगी. इसके लिए ट्रैफिक रूट फिर बदला जायेगा.

By ASHOK KUMAR | May 26, 2025 12:41 AM

धनबाद.

बैंक मोड़ फ्लाइओवर के एक लेन की ढलाई का काम रविवार को पूरा हो गया. चार-पांच दिन के बाद फ्लाइओवर के दूसरे लेन की ढलाई शुरू होगी. 13 मई को फ्लाइओवर का काम शुरू हुआ और 25 मई तक एक लेन की ढलाई पूरी कर ली गयी. अब दूसरे लेन का काम शुरू करने के पहले ट्रैफिक रूट में कुछ बदलाव किये जायेंगे. फ्लाइओवर का काम कर रही कंपनी सेनफिल्ड के प्रतिनिधि के अनुसार 13 दिनों में फ्लाइओवर के 18 स्पेन को तोड़ा गया और नया सरिया डालकर ढलाई की गयी. 182 मीटर तक सरिया बिछाकर कंक्रीट से ढलाई की गयी. चार-पांच दिन में दूसरे लेन पर काम शुरू किया जायेगा.

1972 में हुआ था बैंकमोड़ फ्लाइओवर का निर्माण

बतातें चले कि 1972 में बैंक मोड़ फ्लाइओवर का निर्माण किया गया था. 53 साल में फ्लाइओवर के स्पेन व बेयरिंग की मरम्मत नहीं की गयी थी. फ्लाइओवर पर सिर्फ बिटूमिनस का लेयर बिछाया गया. 2023 में ओड़िशा की कंपनी सुबुद्धि ने फ्लाइओवर की लोड टेस्टिंग की थी. अपनी रिपोर्ट में स्पेन व बेयरिंग को खराब बताया था. इसके आधार पर पथ निर्माण विभाग ने 2024 में 15.79 करोड़ का टेंडर निकाला. सेनफिल्ड कंपनी को इसका टेंडर मिला. लगभग छह माह तक फ्लाइओवर के नीचले हिस्से में काम हुआ. अब फ्लाइओवर के ऊपरी हिस्से में काम शुरू किया गया है. स्पेन व कंक्रीट का काम होने के बाद बेयरिंग का काम शुरू किया जायेगा. फ्लाइओवर को उठाकर बेयरिंग बदले जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है