Dhanbad News: बंद आवास से लाखों की चोरी मामले में केस दर्ज

Dhanbad News: 18 जून की रात तालडांगा आवासीय कॉलोनी में हुई घटना

By OM PRAKASH RAWANI | June 21, 2025 12:27 AM

Dhanbad News: 18 जून की रात तालडांगा आवासीय कॉलोनी में हुई घटना Dhanbad News: चिरकुंडा थाना क्षेत्र की तालडांगा आवासीय कॉलोनी में 18 जून की रात ताला तोड़कर आनंद भट्ट के घर ताला तोड़ कर चोरी मामले में शुक्रवार को चिरकुंडा थाना में मामला दर्ज किया गया है. श्री भट्ट ने शिकायत में कहा है कि चोरों ने घर में अलमारी व बक्सा का ताला तोड़कर 50 हजार रुपये नगद सहित लगभग 12 लाख की जेवरात चोरी कर ली. चोरी गये सामानों में सोने का हार, सोने की चेन, मंगलसूत्र, झुमका, कान का टॉप्स, अंगूठी, मांगटिका, हाथ का बाला, नथिया, 13 जोड़ी पायल, बिछिया, हाथ शंकर, चांदी के चम्मच-प्लेट, चाबी रिंग, कमर धानी आदि शामिल है. इधर, चिरकुंडा थाना प्रभारी रामजी राय घटना की छानबीन शुरू कर दी है. इस मामले में चिरकुंडा ने कुछ युवकों से पूछताछ की है. पुलिस टेक्निकल सेल का सहारा ले रही है. युवकों के मोबाइल कॉल डिटेल को खंगाला जा रहा है. श्री राय ने बताया कि घटना का जल्द उद्भेदन होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है