Dhanbad News : मछियारा फ्लाईओवर में एंबुलेंस को कार ने मारी टक्कर, हताहत नहीं

Dhanbad News : मछियारा फ्लाईओवर में एंबुलेंस को कार ने मारी टक्कर, हताहत नहीं

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | October 30, 2025 9:03 PM

Dhanbad News : धनबाद-बोकारो फोरलेन मछियारा फ्लाईओवर पर मुचिराइडीह रेलवे फाटक के ठीक ऊपर बोकारो से धनबाद की ओर जा रहा एक खाली 108 एम्बुलेंस टर्निंग में असंतुलित होकर ब्रिज के कोने से अचानक टकरा गया. इसी बीच पीछे से आ रही एक कार ने एंबुलेंस के पीछे जोरदार टक्कर मार दी. हालांकि इस दुर्घटना में किसी तरह की कोई जानमाल की क्षति नहीं हुई, परंतु दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गये. पुल पर हुई इस जोरदार टक्कर में एम्बुलेंस का दाहिने तरफ का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि एम्बुलेंस के पीछे कार की टक्कर से उक्त कार (जेएच 01 ईआर/2993) का अगला हिस्सा टूट गया है. घटना के समय काफी बारिश हा रही थी. सूचना पाकर महुदा पुलिस पहुंची और दोनों वाहनों को जब्त कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है