Dhanbad News: लाइफ सर्टिफिकेट जारी करने के लिए शिविर का आयोजन

Dhanbad News: लाइफ सर्टिफिकेट जारी करने के लिए शिविर का आयोजन

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | November 6, 2025 7:15 PM

Dhanbad News: गोविंदपुर क्षेत्रीय कार्यालय में कोयला भविष्यनिधि संगठन के अधिकृत पदाधिकारी द्वारा उमंग एप में लाइफ सर्टिफिकेट जारी करने के लिए एक शिविर का आयोजन किया. शिविर में सीएमपीएफ कार्यालय से जीतेंद्र कुमार, दिवाकर कुमार, राकेश एवं सुबोध उपस्थित हुए. गोविंदपुर क्षेत्र के सभी मानव संसाधन के अधिकारी एवं सीएमपीएफ के लिपिक इस कार्यक्रम में उपस्थित थे. सभी पेंशनधारियों को इस कार्यक्रम में उमंग के बारे में जानकारी दी गयी. उसके माध्यम से वह स्वयं से अपना डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बना सकते हैं और आने वाले समय में इसी के माध्यम से अपना डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बना कर पेंशन को नियमित रूप से चालू रख सकते हैं. पूरे कार्यक्रम में लगभग 100 से ज्यादा पेंशनधारियों को उमंग एप के माध्यम से लाइफ सर्टिफिकेट बनाने की जानकारी दी गयी और लाइफ सर्टिफिकेट प्रदान किया गया. मौके पर कई कोल अधिकारी, कर्मचारी व सेवानिवृत्त कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है