Dhanbad News : बैजना कोलियरी में कर्मियों को बंधक बनाकर लूटा केबल, उत्पादन बाधित

Dhanbad News : बैजना कोलियरी में कर्मियों को बंधक बनाकर लूटा केबल, उत्पादन बाधित

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | July 28, 2025 8:45 PM

Dhanbad News : निरसा थाना क्षेत्र की बैजना कोलियरी की 31 नंबर भूमिगत खदान से रविवार की रात केबल लुटेरों ने कर्मियों को बंधक बनाकर लगभग 300 फीट केबल लूट लिया. उसके कारण कोलियरी का उत्पादन एवं पानी निकासी का काम लगभग 12 घंटे तक बाधित रहा. इस संबंध में कोलियरी प्रबंधन ने निरसा थाना में शिकायत दर्ज करायी है. जानकारी के अनुसार रविवार की रात लगभग 1:30 बजे केबल लुटेरों के दल ने बैजना कोलियरी की 31 नंबर खदान पर धावा बोला. इस दौरान शॉर्ट सर्किट कर पहले कोलियरी की बिजली को बाधित कर दिया. उसके बाद आराम से खदान के अंदर घुस गये. वहां मौजूद माइनिंग सरदार, फीटर, इलेक्ट्रिशियन एवं पंप खलासी को हथियार के बल पर बंधक बना लिया और एक स्थान पर बैठा दिया. दो-तीन अपराधी उनकी निगरानी में लगे रहे. इस दौरान अन्य केबल लुटेरों ने खदान के अंदर से लगभग 300 फीट केबल काट लिया और चले गये. उसके बाद कोलकर्मी बाहर निकले तथा मामले की जानकारी कोलियरी प्रबंधन को दी. बंधक बने कोलकर्मियों ने बताया कि सभी लुटेरों ने अपने चेहरे को गमछे एवं रुमाल से ढंक रखा था. कोई आपस में बांग्ला खोरठा एवं संथाली भाषा में बातचीत कर रहे थे. वे लोग चाकू, भुजाली, डंडा, रड आदि से लैस थे. हल्ला करने पर जान मारने की धमकी दे रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है