Dhanbad News : नॉर्थ तिसरा डंपर सेक्शन का ताला तोड़ केबल व टूल्स की चोरी

Dhanbad News : नॉर्थ तिसरा डंपर सेक्शन का ताला तोड़ केबल व टूल्स की चोरी

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | July 24, 2025 7:56 PM

Dhanbad News : तिसरा थाना क्षेत्र के नॉर्थ तिसरा कांटा घर के समीप बुधवार की रात डंपर सेक्शन का ताला तोड़कर चोरों ने टूल्स व केबल चुरा लिये. सुबह जब कर्मी काम करने पहुंचे, तो घटना की जानकारी हुई. इसके बाद कर्मियों ने कोलियरी अभियंता धीरज कुमार को घटना की जानकारी दी. इधर अभियंता का कहना है कि घटना की जानकारी नहीं मिली है. जानकारी लेने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. घटना के संबंध में डंपर सेक्शन के कर्मियों ने कहा कि लोहे के बक्से में टूल्स व कुछ केबल रखे हुए थे बक्शा का ताला तोड़ कर चोर सभी टूल्स लेकर ले भागे हैं. टूल्स नहीं रहने से अब काम करना मुश्किल हो जायेगा. प्रबंधन सुरक्षा की ठोस व्यवस्था करे. सनद रहे कि इससे पूर्व में भी चोरों ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है