Dhanbad News: धनबाद में शुरू होगी बिजनेस मैनेजमेंट व मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई

Dhanbad News: संस्थान की स्थापना के लिए गोविंदपुर अंचल के दामाकाड़ा बरवा मौजा में 6.73 एकड़ भूमि चिह्नित

By OM PRAKASH RAWANI | December 12, 2025 1:26 AM

Dhanbad News: शोभित रंजन, धनबाद.

उच्च शिक्षा के क्षेत्र में धनबाद में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. सरकार द्वारा लिये गये निर्णय के तहत यहां स्कूल ऑफ बिजनेस व मास कम्यूनिकेशन संस्थान की स्थापना का मार्ग प्रशस्त हो गया है. गोविंदपुर अंचल के दामाकाड़ा बरवा मौजा की 6.73 एकड़ भूमि बीबीएमकेयू को हस्तांतरित करने के लिए चिह्नित की गयी है. जिला प्रशासन ने कागजात तैयार कर राजस्व रिकॉर्ड की जांच शुरू कर दी है. अपर समाहर्ता ने गोविंदपुर के अंचल अधिकारी को रिकॉर्ड मिलान के लिए पत्र लिखा है. रिकॉर्ड मिलान के बाद रिपोर्ट डीसीएलआर, उसके बाद एसडीओ के अनुमोदन के बाद वापस राजस्व विभाग को भेजी जायेगी. रिपोर्ट जमा होने के बाद जमीन के हस्तांतरण की औपचारिकता पूरी कर इसे विश्वविद्यालय को सौंप दी जायेगी. संस्थान की स्थापना से धनबाद के युवाओं को बिजनेस, पत्रकारिता और कॉर्पोरेट कौशल से जुड़े आधुनिक व गुणवत्तापूर्ण पाठ्यक्रम अपने जिले में ही उपलब्ध होंगे.

राजस्व विभाग ने शुरू की जमीन हस्तांतरण की प्रक्रिया

उपायुक्त कार्यालय से जारी पत्र के अनुसार उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग के निर्णय के आलोक में 6.73 एकड़ सन्निहित भूमि को बीबीएमकेयू के नाम दर्ज करने के लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. नये संस्थान में बिजनेस मैनेजमेंट, मीडिया स्टडीज, डिजिटल कम्युनिकेशन, एडवरटाइजिंग, पब्लिक रिलेशन और आधुनिक कॉर्पोरेट पाठ्यक्रम को एक साथ उपलब्ध करायेगा. अब तक छात्रों को ऐसे कोर्स के लिए रांची, पटना, कोलकाता या दिल्ली जाना पड़ता था. नये संस्थान की स्थापना से छात्रों को बेहतर शिक्षण सुविधाएं, डिजिटल लैब, स्टूडियो, इंटर्नशिप अवसर और उद्योग से सीधे जुड़ाव की सुविधा मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है