Dhanbad News : बीएसके का छात्र राष्ट्रीय एडवेंचर कैंप के लिए चयनित
Dhanbad News : बीएसके का छात्र राष्ट्रीय एडवेंचर कैंप के लिए चयनित
Dhanbad News : एनएसएस बीएसके कॉलेज मैथन के स्वयं सेवक नीरज कुमार सिंह का चयन राष्ट्रीय एडवेंचर कैंप 2025 के लिए हुआ है. यह कैंप 9-19 दिसंबर तक अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग एंड रिवर राफ्टिंग सेंटर, पीरडी हिमाचल प्रदेश में आयोजित होगा. बीबीएमकेयू को कुल पांच सीटें मिली हैं. उनमें एक नीरज कुमार सिंह का चयन हुआ है. केबी कॉलेज बेरमो और पीके राय मेमोरियल से भी स्वयंसेवकों को चयन की सूचना मिली है. इसके अलावा सिदो कान्हू मुर्मू यूनिवर्सिटी, दुमका से भी पांच स्वयंसेवकों का चयन हुआ है. दोनों विश्वविद्यालयों से कुल दस स्वयंसेवक इस एडवेंचर कैंप में हिस्सा लेंगे. टीम लीडर के रूप में डॉ अनिता गुआ हेंम्ब्रम (कार्यक्रम पदाधिकारी मधुपुर कॉलेज, दुमका) को नामित किया गया है. नीरज कुमार सिंह के चयन की खबर से बीएसके कॉलेज परिवार में हर्ष का माहौल है. कॉलेज के प्राचार्य डॉ डीपी सिंह, कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. नीतिशा खलखो, प्रो. सुमिता खलखो, प्रो. सोनाली डांग, प्रो. महावीर दास आदि ने बधाई दी है. यूनिवर्सिटी के एनएसएस को-ऑर्डिनेटर डॉ मुकुंद रविदास की इस प्रक्रिया में सकारात्मक और महत्वपूर्ण भूमिका रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
