Dhanbad News : सत्यनारायण मंदिर में ब्राह्मण समाज ने मनाया औदिच्य दिवस
Dhanbad News : सत्यनारायण मंदिर में ब्राह्मण समाज ने मनाया औदिच्य दिवस
Dhanbad News : सत्यनारायण मंदिर में बुधवार को औदिच्य ब्राह्मण समाज की ओर से कार्तिक पूर्णिमा पर ओदिच्य दिवस मनाया गया. इस अवसर पर श्री सत्यनारायण कथा का आयोजन किया गया. इस दौरान माधवी मेहता व अनिता शुक्ला ने मुख्य यजमान बन कर पूजा की. उसके बाद संगोष्ठी आयोजित की गयी. उसकी अध्यक्षता भुजंगी भाई पंड्या ने की. मुख्य वक्ता हरीश जोशी अधिवक्ता ने औदिच्य दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला. इस अवसर पर कमल त्रिवेदी, अतुल मेहता, मुकेश मेहता, जगदीश भट्ट, होमेश जोशी, अजय त्रिवेदी, विपुल जानी, विशाल कुमार, साहिल त्रिवेदी, निरंजन भट्ट, उमेश शाह, सुरेश भट्ट, महेंद्र जोशी, संजय पंड्या, डॉक्टर उपेंद्र दवे, वसंत जोशी मुन्नाभाई पंड्या शैलेश पंड्या हितेश पंड्या प्रवीण पंड्या भरत रावल अश्विन पटेल पंकज दवे मिलन ओझा, विपेंद्र ठक्कर, विपुल जानी, शारदा जोशी, कुसुम भट्,ट विभा त्रिवेदी, जसमीना जोशी, मयूरी त्रिवेदी, लता बेन त्रिवेदी, पूनम दवे, माया पंड्या, नयना सेठ, वर्षा पटेल, पुष्पा ठक्कर, शीतल दवे ,तन्वी ओझा, रश्मि भट्ट, जिज्ञासा जोशी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
