Dhanbad News : कई कांडों के आरोपी बेलाल की हत्या के लिए रखे गये थे बम, पुलिस ने योजना को किया विफल
Dhanbad News : कई कांडों के आरोपी बेलाल की हत्या के लिए रखे गये थे बम, पुलिस ने योजना को किया विफल
Dhanbad News : जोड़ापोखर थाना के सभागार में शनिवार को आयोजित प्रेसवार्ता में सिंदरी डीएसपी आशुतोष कुमार सत्यम ने बताया कि झरिया क्षेत्र के दो अलग-अलग क्षेत्र में अपराध की योजना बना रहे दो अपराधियों को पकड़ा गया है. भौंरा स्थित एक उर्दू विद्यालय के निकट एक बंद घर में चार जिंदा बम को पुलिस ने जब्त किया है. मकान मालिक इमामुद्दीन अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. भौंरा थाना प्रभारी सुमन सौरभ ने बताया कि इमामुद्दीन ने पुलिस को बताया है कि पड़ोसी और कई कांडों के वांछित बेलाल अंसारी की हत्या की योजना थी. समय रहते जानकारी मिलने पर छापेमारी कर आरोपी सहित बम को बरामद कर लिया गया. बेलाल हमेशा इमामुद्दीन व उसके परिजनों को मारपीट करता था. कई बार बेलाल के खिलाफ शिकायत की गयी थी. इसलिए तंग आकर बेलाल की हत्या करने के लिए बम खरीदा गया था. पुलिस बेलाल की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. बेलाल अंसारी थाना कांड संख्या- 7 /18 आरोपी है. डिगवाडीह सोना दुकान में चोरी की घटना के अंजाम देने के लिए दुकान का शटर का ताला तोड़कर चोरी कर रहा था. जोड़ापोखर के एएसआइ सुदामा प्रसाद के जाने पर उन्हें गोली मार कर घायल कर दिया था. बेलाल अंसारी पर बिनोद पासवान की भौंरा 16 नंबर में धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या करने का भी आरोप है.
बोर्रागढ़ के भूतगढ़िया में अपराध की योजना बनाते युवक पकड़ाया
झरिया थाना क्षेत्र के बोर्रागढ़ ओपी क्षेत्र के भूतगढ़िया चौक पर अपराध की योजना बना रहे युवक राजकुमार को एक लोडेड कट्टा, बाइक संख्या- जेएच 10 सीसीजेड- 2849 को जब्त किया है. राजकुमार को जेल भेजा गया है. राजकुमार पर पूर्व में भी झरिया क्षेत्र में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. प्रेसवार्ता में सिंदरी डीएसपी आशुतोष कुमार सत्यम, जोड़ापोखर इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार, थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता, भौंरा प्रभारी सुमन सौरभ, झरिया थानेदार शशि रंजन, बोर्रागढ़ ओपी प्रभारी निरंजन कुमार सिंह आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
