Dhanbad News : मैथन के युवक का शव बराकर रेलवे पुल के नीचे मिला, दोस्तों पर हत्या का आरोप
Dhanbad News : मैथन के युवक का शव बराकर रेलवे पुल के नीचे मिला, दोस्तों पर हत्या का आरोप
Dhanbad News : मैथन ओपी क्षेत्र की प्रोफेसर काॅलोनी के युवक मिथुन कुमार प्रसाद (25) का शव दो दिनों के बाद बराकर रेलवे पुल के नीचे मिला. शव को जब्त कर पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया गया. मिथुन कुमार प्रसाद रविवार की शाम अपने दो दोस्तों के साथ आसनसोल जाने के नाम कह कर घर से निकला था, पर वह घर नहीं लौटा.
दोस्तों ने बार-बार अलग-अलग जवाब दिया
: रविवार की देर रात तक घर नहीं आने पर दोस्तों ने पूछताछ में परिजनों को बार-बार अलग अलग जवाब दिया. घर वालों ने इसकी लिखित शिकायत मैथन पुलिस में की थी. परिजनों ने हत्या कर शव को फेंक देने का आरोप लगाया है. मृतक मैथन में गेट में अपने बड़े भाई के साथ दुकान चलाता था. उसके बड़े भाई ने कहा कि मयंक उर्फ गोलू एवं प्रियेश पर अपने भाई की हत्या कर उसे फेंक देने का आरोप लगाया है. रविवार को गायब होने के बाद सोमवार की सुबह पूछताछ करने पर दोस्तों ने पहले कहा उसे मैथन मेन गेट में उतार दिया गया है. बाद में कहा कि डिबूडीह चेक पोस्ट के पास उसका भाई उतर गया है. उन्होंने पुलिस से उक्त युवकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.शिकायत की जांच चल रही है : एसडीपीओ
सूचना पाकर निरसा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रजत माणिक बाखला भी पहुंचे. उन्होंने कहा कि पुलिस मृतक मिथुन के साथ गये दोनों दोस्तों को पूछताछ कर रही है. मृतक के परिजनों ने लिखित शिकायत भी की है. इसकी जांच की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
