Dhanbad News : मैथन डैम में डूबे युवक का निकाला गया शव

Dhanbad News : मैथन डैम में डूबे युवक का निकाला गया शव

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | August 11, 2025 8:13 PM

Dhanbad News : मैथन स्पोर्ट्स हॉस्टल स्थित निरसा गोविंदपुर जलापूर्ति योजना के इंटेकवेल के समीप डैम में डूब गये. युवक का शव सोमवार की सुबह गोताखोरों ने निकाल लिया. निरसा खुदिया तीन नंबर निवासी नरहरि राम ( 27) नहाने के क्रम में डूब गया था. मैथन पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया. रविवार को सात बजे अंधेरा हो जाने के कारण तलाशी अभियान को रोक दिया गया था. सोमवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे से ही मत्स्य गंधा नौका विहार गोगना काली घाट के नाविकों एवं स्थानीय गोताखोर ने नाव एवं ट्यूब की मदद से खोजबीन शुरू कर दी थी. लगभग साढ़े दस बजे शव को डैम से निकाला गया. ओपी प्रभारी आकृष्ट अमन ने मैथन डैम के किनारे बैठने वाले लोगों को वहां से हटाया. इधर, नाविकों प्रखंड एवं जिला प्रशासन की ओर से डैम के नाविकों को प्रशिक्षित करने की मांग की ताकि डूब गये लोग को बचाया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है