Dhanbad News : टासरा प्रोजेक्ट व डी-नोबिली सिंदरी में रक्तदान शिविर

Dhanbad News : टासरा प्रोजेक्ट व डी-नोबिली सिंदरी में रक्तदान शिविर

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | July 27, 2025 12:34 AM

Dhanbad News : पावरमेक फाउंडेशन डे पर टासरा प्रोजेक्ट में मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. उद्घाटन प्रोजेक्ट निदेशक टी रमेश ने किया. इस अवसर पर सेल टासरा के महाप्रबंधक शिवराम बनर्जी ने रक्तदान को सबसे बड़ा दान बताया. शिविर में 101 लोगों ने रक्तदान किया. इस दौरान एमडी ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय को छह पंखे दिये. वहीं दूसरी ओर डी-नोबिली स्कूल सिंदरी में रेडक्रॉस सोसाइटी के सहयोग से आयोजित रक्तदान शिविर में 33 लोगों ने रक्तदान किया. इस अवसर पर कुमार अमरेंद्र सिंह, अध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार सिंह, आजीवन सदस्य रंजीत कुमार, सुधीर वर्णवाल, तनवीर आलम, प्राचार्य प्रीता सृजन, रिनीता साहा, अनूप पांडेय आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है