Dhanbad News: वाहन जांच में दर्जनों वाहनों के काले शीशे उतारे गये

Dhanbad News: नियमों के उल्लंघन में कई वाहनों को लगा जुर्माना

By OM PRAKASH RAWANI | June 12, 2025 1:49 AM

चेकिंग अभियान चलाती पुलिस. नियमों के उल्लंघन में कई वाहनों को लगा जुर्माना Dhanbad News: ट्रैफिक डीएसपी अरविंद कुमार सिंह के निर्देश पर बुधवार को पूरे धनबाद जिला में सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान कई वाहनों पर जुर्माने लगाये गये. ट्रैफिक पुलिस ने वाहनों की जांच की और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की. जांच के दौरान कई वाहन चालकों को बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट और अन्य ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया गया. इसके अलावा दर्जनों चारपहिया वाहनों से काले शीशे उतारे गये. वाहनों पर काले शीशे लगा कर चलने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है