Dhanbad News : भाजपा ने एफसीआइ के आवासों के बेदखली अभियान का किया विरोध

Dhanbad News : भाजपा ने एफसीआइ के आवासों के बेदखली अभियान का किया विरोध

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | November 10, 2025 5:59 PM

Dhanbad News : भाजपा सिंदरी नगर की सोमवार को रोहड़ाबांध कार्यालय में बैठक हुई, जिसमें आवासों की बेदखली के एफसीआई प्रबंधन के अभियान का विरोध किया गया. नगर अध्यक्ष अरविंद पाठक ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि भाजपा एफसीआइ प्रबंधन द्वारा आवास खाली करने और पीपी कोर्ट की कार्रवाई शुरू करने के आदेश का विरोध करती है और इसे यथाशीघ्र बंद करने का अनुरोध करती है. बैठक में निर्णय लिया गया कि सांसद ढुलू महतो से वार्ता कर आगे की कार्रवाई की रूपरेखा तय की जायेगी. बैठक में पूर्व पार्षद दिनेश सिंह, राकेश तिवारी, ब्रिजेश सिंह, इंद्रमोहन सिंह, राघव तिवारी, गणपति बाउरी, संजय महतो, अनिमा सिंह, नकुल सिंह, इंद्रजीत सिंह, सत्येंद्र सिंह, प्रफुल्ल कुमार, अमित सिंह, चुन्नू सिन्हा, माधव सिंह आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है