Dhanbad News : बीआइटी की टीम इनस्पेस मॉडल रोकेट्री चैलेंज में पायी सफलता

Dhanbad News : बीआइटी की टीम इनस्पेस मॉडल रोकेट्री चैलेंज में पायी सफलता

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | October 30, 2025 8:47 PM

Dhanbad News : बीआइटी सिंदरी की टीम आदि शक्ति ने गोरखपुर में आयोजित इनस्पेस मॉडल रोकेट्री चैलेंज के फाइनल में गुरुवार को उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए संस्थान का नाम रोशन किया. टीम ने एयरोस्पेस प्रौद्योगिकी में अपने नवाचार और तकनीक कौशल का शानदार प्रदर्शन किया. आदिशक्ति ने एक माॅडल राकेट तैयार किया था, जो एक किलोमीटर तक की ऊंचाई तक उड़ान भरने में सक्षम है और उड़ान के दौरान रीयल- टाइम टेलीमेट्री डेटा प्राप्त करता है. इसरो के वैज्ञानिकों ने इस उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की और राकेट की स्थिरता, सटीकता तथा प्रभावी डेटा ट्रांसमिशन की प्रशंसा की. आदिशक्ति टीम के कैप्टन हर्ष भार्गव, वाइस कैप्टन निशिकांत मंडल, आनंद श्रेष्ठ, रोशन राज, मनीष कुमार,अरमान सिंह, जयदीप कुमार, ओमनाथ मंडल, कुमार सत्यम सौरभ और शिवानंद मोदी इसके सदस्य हैं. टीम के मार्गदर्शक डाॅ प्रकाश कुमार और डाॅ तपन कुमार नायक हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है