Dhanbad News: बीआइटी के छात्रों ने चिटाही में चलाया जागरूकता अभियान
Dhanbad News: मादक पदार्थों के खिलाफ ग्रामीणों को किया जागरूक
Dhanbad News: बीआइटी सिंदरी के शिक्षकों व विद्यार्थियों ने आसपास के गांवों में मादक पदार्थों के खिलाफ रविवार से जागरूकता अभियान शुरू कर दिया है. रविवार को चिटाही बस्ती में जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. इस दौरान ग्रामीणों को मादक पदार्थों के सेवन से उत्पन्न होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराया. नशामुक्त जीवन शैली अपनाने की अपील की. नोडल पदाधिकारी डाॅ निशिकांत किस्कू, समन्वयक प्रो प्रशांत रंजन, प्राध्यापक डाॅ जितू कुजूर, डॉ मनोज मिश्रा, डाॅ राजेंद्र मुर्मू, डाॅ पंकज कुमार, प्रो संग्राम हेंब्रम ने युवाओं से अपील की कि नशे से दूर रहकर स्वास्थ्य जीवन की दिशा में आगे बढ़ें. इस दौरान ग्रामीण गोराचंद महतो, अजय कुमार, भरत रजक, विनोद मल्लिक, गज्जू मल्लिक, राम प्रसाद महतो, पुटकी देवी, सोनिका देवी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
