Dhanbad News : बीआइटी प्रशासनिक भवन में 15 को लगेगी बिरसा मुंडा की प्रतिमा

Dhanbad News : बीआइटी प्रशासनिक भवन में 15 को लगेगी बिरसा मुंडा की प्रतिमा

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | November 10, 2025 7:02 PM

Dhanbad News : स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर 15 नवंबर को उनकी आदमकद प्रतिमा बीआइटी सिंदरी के प्रशासनिक भवन के समक्ष स्थापित की जायेगी. आयोजन समिति के अध्यक्ष सह निदेशक बीआइटी सिंदरी प्रो पंकज राय ने बताया कि बिरसा मुंडा की आदमकद प्रतिमा का अनावरण पूर्व विधायक आनंद महतो करेंगे. सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो इस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे. डाॅ पंकज राय ने बताया कि इस अवसर पर बीआइटी सिंदरी कल्चरल सोसाइटी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेगी. विधायक चंद्रदेव महतो ने कहा कि बिरसा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलाजी सिंदरी झारखंड का गौरव है. बिरसा मुंडा के नाम पर स्थापित इंस्टीट्यूट में प्रतिमा के नहीं रहने से संस्थान ताज विहीन लगता था. भाकपा माले ने पहले दिन से इस संस्थान में बिरसा की प्रतिमा को स्थापित करने का संकल्प लिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है