Dhanbad News : बीमारी से जूझते हुए बिरहोर महिला की मौत

Dhanbad News : बीमारी से जूझते हुए बिरहोर महिला की मौत

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | July 30, 2025 7:57 PM

Dhanbad News : तोपचांची प्रखंड की दुमदुमी पंचायत अंतर्गत चलकरी गांव में लुप्त होती आदिम जनजाति बिरहोर परिवार की एक महिला की मौत बुधवार को बीमारी से जूझते हुए हो गयी. मृतका दशमी बिरहोरिन (58 वर्ष) झरीलाल बिरहोर की पत्नी थी. पति के निधन के बाद वह लकवाग्रस्त हो गयी थी. बेटा महेश बिरहोर तोपचांची प्रखंड कार्यालय में चतुर्थवर्गीय कर्मचारी है. देर शाम दशमी का दाह संस्कार गांव के मखारो पहाड़ी पर स्थित स्थान पर कर दिया गया. दशमी की मौत के बाद किसी ने सुधि नहीं ली. महेश बिरहोर ने बताया कि मां की तबीयत पिछले छह माह से खराब थी. बीमारी से जूझते हुए मौत हो गयी. समाजसेवी प्रो संजय कुमार ने बताया बिरहोर परिवार के सदस्यों की स्थिति बद से बदतर हो गयी है. आधिकारिक तरीके से कोई देखरेख नहीं होने के कारण बिरहोरों की संख्या दिन प्रतिदिन घट रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है