Dhanbad News : हाइवा की चपेट में आयी बाइक, दो युवक घायल

Dhanbad News : हाइवा की चपेट में आयी बाइक, दो युवक घायल

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | August 14, 2025 9:01 PM

Dhanbad News : सुदामडीह थाना अंतर्गत भौंरा-मोहलबनी मार्ग पर गौरखूंटी काली मंदिर के समीप गुरुवार को हाइवा की चपेट में आने से बाइक पर सवार प्राण महतो (48) व विजय महतो (49) घायल हो गये. उनकी बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी. घटना के बाद लोगों ने दोनों घायलों को उठाकर भौंरा अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को धनबाद रेफर कर दिया गया. धनबाद के एक निजी अस्पताल में दोनों का इलाज चल रहा है. घायल प्राण महतो की हालत गंभीर बतायी जा रही है. दोनों परघाबाद के रहने वाले हैं और हलवाई का काम करते हैं. 15 अगस्त को लेकर बुंदिया बनाने जा रहे थे. घटना के बाद चालक हाइवा लेकर फरार हो गया. बाद में लोगों की निशानदेही पर पुलिस ने हाइवा को जब्त कर लिया है.

वार्ता के बाद रात आठ बजे हटा जाम :

सूचना मिलने पर पूर्व विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह समर्थकों ने पहुंच कर घटनास्थल पर रोड जाम कर दिया है. घायलों का इलाज खर्च देने, ट्रांसपोर्टिंग में लगे वाहनों की रफ्तार कम करने, अनुभवी चालकों से हाइवा परिचालन कराने की मांग कर रहे हैं. सुदामडीह पुलिस ने पूर्व विधायक के समर्थकों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे मांगों पर अड़े हैं. मौके पर पूर्व पार्षद चंदन महतो, शिव प्रकाश सिंह, सुबोध सिंह, हरेंद्र यादव, वीरेंद्र यादव, भोला सिंह, गफ्फार अंसारी आदि थे. इधर, रात आठ बजे ट्रांसपोर्टर ने अस्पताल पहुंच कर घायलों के परिजनों से मिला और दोनों घायलों का इलाज खर्च देने पर सहमति जतायी. इसके बाद जाम हटा लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है