Dhanbad News: खड़े ट्रैक्टर से टकरायी बाइक, युवक की मौत
Dhanbad News: लोयाबाद के मदनाडीह में हुई घटना, तेतुलमारी का रहने वाला था मृतक
Dhanbad News: लोयाबाद थाना क्षेत्र के मदनाडीह के पास मंगलवार की दोपहर सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर से एक बाइक टकरा गयी. घटना में बाइक पर सवार तेतुलमारी के फकरुद्दीन अंसारी की मौत हो गयी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल घायल युवक को उठा कर लोयाबाद क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने उसकी हालत गंभीर देख एसएनएमसीएच रेफर कर दिया. एसएनएमसीएच में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. लोगों ने बताया कि जब तक पुलिस पहुंची, उससे पहले कुछ लोग घायल युवक व बाइक को टोटो पर लाद कर ले गये. युवक के सर में चोट लगी थी. लोगों ने बताया कि युवक लोयाबाद की ओर से बाइक आ रहा था, तभी घटना घटी. लोयाबाद पुलिस का कहना है कि अब तक कोई शिकायत नहीं मिली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
