Dhanbad News: ईद व रामनवमी में बरतें सतर्कता : सिटी एसपी

Dhanbad News:तिसरा थाना, बोर्रागढ़ व घनुडीह ओपी का किया निरीक्षण, दिये कई निर्देश

By OM PRAKASH RAWANI | March 26, 2025 2:04 AM

बोर्रागढ़ ओपी में झरिया इंस्पेक्टर व ओपी प्रभारी को निर्देश देते सिटी एसपी.

Dhanbad News:तिसरा थाना, बोर्रागढ़ व घनुडीह ओपी का किया निरीक्षण, दिये कई दिशा-निर्देश

Dhanbad News:धनबाद के सिटी एसपी अजीत कुमार ने मंगलवार को तिसरा थाना, बोर्रागढ़ व घनुडीह ओपी का निरीक्षण किया. इस दौरान बोर्रागढ़ ओपी प्रभारी निरंजन कुमार को ईद व रामनवमी को को लेकर क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरतने सहित कई जरूरी निर्देश दिये. उन्होंने इलाके में गश्त बढ़ाने तथा असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई का निर्देश दिया. लंबित मामलों का निष्पादन, फरार वारंटी को पकड़ने का निर्देश दिया.

लोगों से अपील : शांति से मनायें त्योहार

सिटी एसपी ने तिसरा थाना व घनुडीह ओपी पहुंचे. तिसरा थाना में प्रभारी सुमन कुमार से कई मामलों की जानकारी ली. आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये. श्री कुमार ने लोगों से अपील की कि शांतिपूर्ण तरीके से रामनवमी, ईद व सरहुल मनायें. उनके साथ सिंदरी डीएसपी आशुतोष सत्यम, जोड़ापोखर इंस्पेक्टर पंकज भूषण, तिसरा थानेदार सुमन कुमार, एसआइ विष्णुदेव सिंह, नीतीश कुमार, एएसआइ राजनाथ सिंह, विपिन कुमार, श्याम नारायण यादव, प्रेम रजक हवलदार आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है