Dhanbad News : बीसीकेयू ने दो कोलियरियों का रोका काम, वार्ता के बाद चालू

Dhanbad News : बीसीकेयू ने दो कोलियरियों का रोका काम, वार्ता के बाद चालू

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | August 13, 2025 8:25 PM

Dhanbad News : कार्मिक, सिविल व एकाउंट विभाग से संबंधित मांगों को ले वार्ता को प्रबंधन के तैयार नहीं होने पर विरोध में बीसीकेयू ने कुमारधुबी व बड़मुड़ी कोलियरी का काम ठप कर दिया. इसीएल क्षेत्रीय प्रबंधन व विधायक अरूप चटर्जी की पहल पर प्रबंधन संग सकारात्मक वार्ता के बाद दोनों जगह काम शुरू हुआ. बताया गया कि वार्ता में उपस्थित अधिकारी ने समाधान का आश्वासन दिया है. वार्ता में क्षेत्रीय अधिकारी अभिनय दास गुप्ता, क्षेत्रीय पीएम बाबूलाल पांडेय, कुमारधुबी कोलियरी प्रबंधक एसके दास, बड़मुड़ी प्रबंधक समीर अंसारी, पीएम मो दानिश, कृष्णा मीना, लक्ष्मी कुमारी, योगेंद्र कुमार व यूनियन की ओर से माले नेता नागेंद्र कुमार, बीसीकेयू क्षेत्रीय सचिव रामजी यादव, रंजन सिंह, दिलीप सिंह, कुमार साहेब, शुभम विश्वकर्मा, रामानंद राजभर, ओमप्रकाश महतो, कालीचरण मिस्त्री, सुलेमान खान सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है