Dhanbad News: बीसीकेयू ने किया चिरकुंडा थाना घेराव, थानेदार से नोकझोंक

Dhanbad News: कोयला चोरी की ऑनलाइन शिकायत पर कार्रवाई नहीं करने से आक्रोश

By OM PRAKASH RAWANI | January 15, 2026 1:39 AM

Dhanbad News: बीसीकेयू के मुगमा एरिया सचिव रामजी यादव के नेतृत्व में यूनियन सदस्यों व मजदूरों ने इसीएल कुमारधुबी कोलियरी से लगातार हो रही चोरी तथा ऑनलाइन शिकायत के बाद चोरों पर कार्रवाई नहीं करने के विरोध में बुधवार को चिरकुंडा थाना का घेराव और प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों व पुलिस पदाधिकारी के बीच नोकझोंक हो गयी. स्थिति बिगड़ने पर निरसा एसडीपीओ रजत माणिक बाखला पहुंचे और बीसीकेयू नेता व इसीएल अधिकारियों के साथ बात कर माहौल को शांत कराया. : बाद में कोयला चोरी के खिलाफ कुमारधुबी कोलियरी के प्रबंधक सुशील कुमार दास ने चिरकुंडा थाना में लिखित शिकायत की है. श्री दास ने बताया कि कोयला चोरी के खिलाफ अब छह-सात बार ऑनलाइन शिकायत की गयी है. लेकिन चोरों पर कार्रवाई नहीं हो रही.

थाना परिसर में नारेबाजी करने से रोकने पर हुआ हंगामा

चिरकुंडा थाना परिसर में बीसीकेयू के सदस्यों व मजदूरों द्वारा नारेबाजी का थानेदार प्रभारी रामजी राय ने विरोध करते हुए मोर्चा संभाला. उन्होंने कहा कि यह तरीका सही नहीं है. इसी को लेकर प्रदर्शनकारियों व थानेदार के बीच नोकझोंक शुरू हो गयी. सूचना पाकर एसडीपीओ पहुंचे और स्थिति को बिगड़ने से संभाला. एसडीपीओ के साथ वार्ता में कुमारधुबी कोलियरी के अभिकर्ता दिलीप कुमार राय, प्रबंधक सुशील कुमार दास, बीसीकेयू नेता रामजी यादव, रोशन मिश्रा, संतु चटर्जी, कल्याण राय व अन्य शामिल थे. प्रबंधन के लोगों ने कहा कि प्राप्ति (रिसीविंग) नहीं मिलने के कारण ऑनलाइन शिकायत करना पड़ता है जबकि थाना प्रभारी ने कहा कि जब घटना होती है उस वक्त कोई सूचना नहीं दी जाती है. अंततः एसडीपीओ ने लिखित शिकायत देने के लिए कहा.

थाना परिसर में भीड़ लगा कर नारेबाजी करना गलत : थानेदार

इस संबंध चिरकुंडा थाना प्रभारी रामजी राय ने कहा कि थाना परिसर में भीड़ लगाकर नारेबाजी करना गलत है. मामले में उचित कार्रवाई की जायेगी.

लिखित शिकायत मिलने पर अपराधियों पर होगी कार्रवाई : एसडीपीओ

निरसा एसडीपीओ रजत माणिक बाखला ने कहा कि थाना में श्रमिकों की भीड़ की सूचना पर पहुंचे थे. इसीएल के अधिकारी व श्रमिकों से बातचीत की गयी है. लिखित सूचना मिलने पर निश्चित तौर पर अपराधियों पर कार्रवाई की जायेगी.

थानेदार पर कार्रवाई को ले एसएसपी से मिलेंगे : विधायक

निरसा विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी द्वारा श्रमिक व इसीएल अधिकारी को चोर कहना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि चिरकुंडा थाना प्रभारी के रवैये को लेकर ग्रामीण एसपी व एसडीपीओ से बात हुई है. आरोपी पुलिस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई व भविष्य में घटना की पुनरावृत्ति न हो इसको लेकर एसएसपी से मिलेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है