Dhanbad News: हाइवा के धक्के से बीसीसीएलकर्मी की मौत, हंगामा

Dhanbad News: बीसीसीएल प्रबंधन ने मृतक की पत्नी को दिया नियोजन, पुलिस ने हाइवा किया जब्त

By Prabhat Khabar News Desk | March 5, 2025 11:34 PM

Dhanbad News: कतरास-चंद्रपुरा हीरक मार्ग पर कोलडंप स्थित दुर्गा कॉलोनी के पास बुधवार की शाम पांच बजे हाइवा के धक्के से बीसीसीएलकर्मी प्रेमचंद महतो (40) की मौत हो गयी. घटना के बाद हाइवा चालक वाहन छोड़ फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर हंगामा शुरू कर दिया. सूचना मिलते ही कतरास थानेदार असीत कुमार सिंह दलबल के साथ पहुंचे और कोलकर्मी को उठा कर निचितपुर अस्पताल भेजा गया. यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक वेस्ट मोदीडीह कोलियरी से ड्यूटी समाप्त कर अपनी बाइक से दुर्गा कॉलोनी आवास लौट रहा था. इसी क्रम में हाइवा जेएच10एफ-1011 ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. मौके पर उसकी मौत हो गयी.

मृतक के परिजनों का बुरा हाल

घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक अपने पीछे पत्नी लखमती देवी व पुत्र सूरज कुमार महतो (15) व पुत्री अनु कुमारी (14) को छोड़ गये हैं. पुलिस ने हाइवा को जब्त कर लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिये धनबाद भेजा गया है. इधर, कतरास क्षेत्रीय कार्यालय में प्रबंधन व यूनियन प्रतिनिधियों के बीच वार्ता हुई. पत्नी लेखमती देवी को तत्काल प्रोविजनल नियोजन, नियमानुसार बकाया देने पर सहमति बनी. प्रभारी जीएम संजय कुमार सिंह ने नियुक्ति पत्र सौंपा. वार्ता में क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक अशोक कुमार, क्षेत्रीय प्रशासनिक पदाधिकारी उमंग ठक्कर, पीओ मोहन मुरारी, नीतिश कुमार, मुकुंद रवानी, यूनियन नेता छोटू सिंह, विपिन राय, अमरेश चौधरी, वाल्मीकि यादव, मनोज कुमार मिश्रा, हरेंद्र राय आदि थे.

इधर, नाबालिग टोटो चालकों के खिलाफ पुलिस ने चलाया अभियान

कतरास व ट्रैफिक पुलिस के संयुक्त अभियान से बुधवार को कतरास शहर में हड़कंप मचा रहा. टोटो चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस व अन्य कागजात की जांच अभियान चलने से शहर में टोटो का टोटा लग गया. जैसे ही यह सूचना फैली कि पुलिस टोटो वालों पर अभियान चला रही है, टोटो चालक सड़क पर कम नजर आये. बावजूद पुलिस ने कई वाहनों की फाइन काटी. पुलिस ने अन्य दोपहिया वाहनों की भी जांच-पड़ताल की. बताया जाता है कि नाबालिग टोटो चालकों की मनमानी के कारण शहर में हर रोज जाम की समस्या उत्पन्न हो जा रही है. कतरास थानेदार असित कुमार सिंह ने बताया कि यह अभियान की शुरुआत है. आने-वाले दिनों में अभियान को जारी रखा जायेगा. बता दें दो मार्च को प्रभात खबर ने कतरास में टोटो के कारण हर रोज लग रहा है जाम से संबंधित खबर प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था. उसके बाद यह अभियान चलाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है