Dhanbad News : बीसीसीएल ने पूर्व पार्षद के जर्जर कार्यालय को किया ध्वस्त, युवती को लगी चोट
Dhanbad News : बीसीसीएल ने पूर्व पार्षद के जर्जर कार्यालय को किया ध्वस्त, युवती को लगी चोट
Dhanbad News : कनकनी कोलियरी प्रबंधन ने बुधवार को कोलियरी कार्यालय से थोड़ी दूर स्थित जर्जर बंगला, वर्तमान में वार्ड सात के पूर्व पार्षद नंदोदुलाल सेनगुप्ता का कार्यालय को ध्वस्त कर दिया. बंगला ध्वस्त करने के दौरान लोहे के एंगल से वहीं के निवासी सागर भुइयां उर्फ टेकवा की बहन खेदनी कुमारी के पांव में चोट लग गयी. उससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. पूर्व पार्षद ने उक्त युवती को निजी चिकित्सक से उसका इलाज करवा दिया. बताया जाता है कि दिन के करीब 11 बजे कोलियरी कर्मी पेलोडर के साथ पहुंचे और बंगला को ध्वस्त करना शुरू कर दिया. बंगला ध्वस्त होते देख वहां पर आसपास के लोग जमा हो गए. कई लोग ईंट और लोहा उठा कर ले जाना शुरू कर दिया. मना करने के बाद भी लोग कर्मियों की बात नहीं मान रहे थे. खेदनी कुमारी भी वहां पहुंची और ईंट और लोह सामग्री उठा ही रही थी कि अचानक लोहे का एंगल गिरा जो उसके पांव को चीर डाला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
