Dhanbad News : बीसीसीएल ने चांंदमारी में जर्जर पांच आवासों को तोड़ा, हंगामा

Dhanbad News : बीसीसीएल ने चांंदमारी में जर्जर पांच आवासों को तोड़ा, हंगामा

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | August 16, 2025 9:24 PM

Dhanbad News : बस्ताकोला कोलियरी प्रबंधन ने शनिवार को चांदमारी आठ नंबर बीसीसीएल कॉलोनी पहुंच कर जर्जर पांच कंपनी आवास के खिड़की व दरवाजा तोड़कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया. प्रबंधन ने यह कार्रवाई सीआइएसएफ व धनसार पुलिस की मौजूदगी की गयी. बता दें कि इन आवासों में बीसीसीएल कर्मी हरिद्वार सिंह, जागो मंडल,तुरी मुंडा,चंदन चौहान व जंगबहादुर यादव रहते थे. इनलोगों ने स्वेच्छा से आवास को खाली कर दिया था. आवास तोड़े जाने के विरोध में वहां अनधिकृत रूप से रह रहे लोगों ने एक घंटे तक नारेबाजी व हंगामा किया. प्रबंधन की ओर से लोगों को बताया गया कि बीसीसीएल कर्मियों के खाली व जर्जर आवासों को तोड़ने आये हैं. आप लोगों का नहीं, तब जाकर लोग शांत हुए. मौके पर एजीएम टुनेश्वर पासवान, बस्ताकोला कोलियरी प्रबंधक अभिषेक मिश्रा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है