झारखंड राज्य स्तरीय यूथ बास्केटबॉल प्रतियोगिता आज से

झारखंड राज्य स्तरीय युथ बास्केटबॉल प्रतियोगिता 27 से 29 तक मई तक सेक्टर-04 स्थित एमजीएम स्कूल में होगी.

By Prabhat Khabar Print | May 27, 2024 12:17 AM

बोकारो.

झारखंड राज्य स्तरीय युथ बास्केटबॉल प्रतियोगिता 27 से 29 तक मई तक सेक्टर-04 स्थित एमजीएम स्कूल में होगी. प्रतियोगिता में बालक व बालिका वर्ग के खिलाड़ियों की टीम होगी. इसको लेकर रविवार को बोकारो जिला बास्केटबॉल संघ ने जिला के 12-12 बालक और बालिकाओं का टीम गठित किया है. चयन कमेटी में बिनोद कुमार, निखिल ओझा, सौरव, संदीप, भोला, विजय मिंज, कुणाल सिंह व मनोज सिंह शामिल थे. बालक वर्ग में आकाश, अमन, नवीन, साहिल, हर्षित, अमनदीप, प्रत्युष, मिरदुल, आदित्य राज, अनुराग, आरुष व समीर का चयन किया गया. जिसके कोच कुणाल सिंह होगे. वहीं, बालिका टीम में अनविता यादव, सिद्धि कुमारी, ज्योत्सना भारती, श्रेय घोष, आदित्य कुमार, यल्यश्री, प्रेरणा भारती, अनन्य कुमारी, संचिता श्रीवास्तव, तृषा सिंह, प्राची सिन्हा, सुरभि कुमारी को चुना गया. इनके कोच विजय मिंज होगे. संघ के अध्यक्ष मनीष सिंह, संरक्षक प्रकाश सिंह, सचिव संजीव सिंह ने बोकारो जिला की टीम को बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version