Dhanbad News: 18 तक पूरा होगा बैंक मोड़ फ्लाइओवर का काम : एडीएम

धनबाद की लाइफ-लाइन बैंकमोड़ फ्लाइओवर की मरम्मत का काम 17-18 जून तक पूरा हो जायेगा. यह जानकारी एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा ने फ्लाईओवर का निरीक्षण कर दी.

By ASHOK KUMAR | June 1, 2025 2:07 AM

धनबाद.

धनबाद की लाइफ-लाइन बैंकमोड़ फ्लाईओवर की मरम्मत का काम 17-18 जून तक पूरा हो जायेगा. इस बाबत शनिवार को धनबाद के एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा ने बैंक मोड़ फ्लाईओवर का निरीक्षण किया. उन्होंने फ्लाइओवर के दोनों लेन की आरसीसी ढलाई व जोड़ का निरीक्षण किया. एडीएम श्री सिन्हा ने बताया कि स्लैब ढलाई का काम पूरा कर लिया गया है. ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू करने के लिए जिला प्रशासन गंभीर है. 17-18 जून तक मरम्मत का काम पूरा कर लिया जायेगा. इस दिशा में संबंधित अभियंता व संवेदक का जरूरी निर्देश दिये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है