Dhanbad News : अखिल भारतीय किसान महासभा की बलियापुर कमेटी गठित

Dhanbad News : अखिल भारतीय किसान महासभा की बलियापुर कमेटी गठित

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | July 23, 2025 8:17 PM

Dhanbad News : भाकपा माले से जुड़े अखिल भारतीय किसान महासभा की बैठक बुधवार को केंदुआटांड़ स्थित पार्टी कार्यालय में हुई. अध्यक्षता गणेश महतो ने की. बैठक में रामगढ़ में किसान महासभा की राज्य स्तरीय हुई बैठक में लिये गये निर्णयों को धरातल पर उतारने पर विचार-विमर्श किया गया. फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य लागू करने, खेतिहर जमीन की कॉरपोरेट लूट के खिलाफ आंदोलन को आगे बढ़ाने सभी जिलों के साथ-साथ प्रखंडों में भी कृषि विज्ञान केंद्र की स्थापना करने को लेकर आंदोलन करने पर विचार-विमर्श किया गया. इस अवसर पर अखिल भारतीय किसान महासभा शाखा बलियापुर का गठन किया गया, जिसमें राम प्रसाद रजवार अध्यक्ष, प्रेमचंद महतो सचिव तथा रफीक अंसारी को कोषाध्यक्ष बनाया गया. बैठक में माले के जिला सचिव कार्तिक प्रसाद, आनंदमयी पाल, काशीनाथ मंडल, संतोष रवानी, प्रदीप उपाध्याय, जीतेंद्र महतो, मानिक धीवर, सुभाष कुंभकार, मो शमशाद आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है