Dhanbad News: बीबीएमकेयू में विश्व सर्प दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम

बीबीएमकेयू धनबाद के जंतु विज्ञान विभाग की ओर से विश्व सर्प दिवस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसका उद्देश्य आम लोगों में सांपों को लेकर व्याप्त भ्रम को दूर करना था.

By ASHOK KUMAR | July 17, 2025 2:24 AM

धनबाद.

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) धनबाद के जंतु विज्ञान विभाग की ओर से बुधवार को विश्व सर्प दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य आम लोगों में सांपों को लेकर व्याप्त भ्रम को दूर करना, उनके संरक्षण का संदेश देना और व्यावहारिक जानकारी उपलब्ध कराना था. मुख्य अतिथि कुलपति प्रो राम कुमार सिंह ने सांपों के व्यवहार को समझने की जरूरत बतायी.

सांपों को नुकसान पहुंचाना अपराधी : डीएसओ

विशिष्ट अतिथि डीएफओ विकास पालीवाल ने बताया कि सांप को नुकसान पहुंचाना या पकड़ना कानूनन अपराध है. इसके लिए सात साल की सजा हो सकती है. एसीएफ एके. मंगल ने भगवान शिव के परिवार में विभिन्न प्राणियों के सह-अस्तित्व को उदाहरण स्वरूप प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में सर्प विशेषज्ञ राणा प्रताप और शशांक पाठक ने हीमोटॉक्सिक और न्यूरोटॉक्सिक विष वाले सांपों की पहचान, उनके व्यवहार और उनसे बचाव के तरीकों पर व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया. उन्होंने जागरूकता के जरिये सांपों को बचाने और पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखने की आवश्यकता पर बल दिया. इस अवसर पर विज्ञान संकाय के कई विभागाध्यक्षों ने भी अपनी सहभागिता दी, जिनमें डॉ. लीलावती, डॉ. नविता गुप्ता, डॉ. कल्पना प्रसाद, डॉ. सरिता मुर्मू, डॉ. डी.एन. सिंह और डॉ. राजेन्द्र प्रसाद प्रमुख थे. आयोजन को सफल बनाने में पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. एसके सिन्हा व डॉ. एलबी सिंह का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है