Dhanbad News: भतीजे ने वृद्ध चाची को कुल्हाड़ी से काट कर मार डाला, किया सरेंडर

Dhanbad News: मनियाडीह की मछियारा पंचायत के चिनापहाड़ी की घटना

By OM PRAKASH RAWANI | July 19, 2025 12:56 AM

Dhanbad News: मनियाडीह की मछियारा पंचायत के चिनापहाड़ी की घटनाDhanbad News: टुंडी के मनियाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत मछियारा पंचायत के चिनापहाड़ी के वनकट्टी टोला में राजेश कोल उर्फ तिकलू ने गुरुवार की रात अपनी वृद्ध चांची सिमोती उर्फ बड़की देवी (78) की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी. घटना के बाद आरोपी ने मनियाडीह थाना पहुंच कर सरेंडर कर दिया. इस घटना से गांव के लोग हतप्रभ हैं. ग्रामीणों ने बताया कि घटना के समय राजेश नशे की हालत में था. वृद्धा चाची की हत्या के बाद उसने शव को ठिकाने लगाने का प्रयास किया. लेकिन ग्रामीणों ने उससे कहा कि वह पुलिस से भाग कर नहीं बच सकता है. इसके बाद उसने मनियाडीह थाना पहुंच कर सरेंडर कर दिया. इधर, घटना की सूचना मिलते ही मनियाडीह पुलिस वनकट्टी पहुंची और घटनास्थल से मृतक का शव व कुल्हाड़ी को बरामद कर थाना ले गयी. मृतका की एकमात्र पुत्री बसंती देवी गिरिडीह के खुखरा थाना क्षेत्र से सूचना पाकर मनियाडीह थाना पहुंची. उसने जमीन हड़पने की नीयत से अपनी मां की हत्या करने का आरोप लगाते हुए मनियाडीह थाना में लिखित शिकायत की है.

बेटी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज

इस संबंध में मनियाडीह थाना प्रभारी शिवकुमार ने बताया कि मृतका की बेटी बसंती देवी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मृतका अपने घर में अकेले रहीत थी. उसे कोई पुत्र नहीं है. बेटी बसंती देवी की शादी हो चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है