Dhanbad News: दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए असेसमेंट कैंप 16 से

Dhanbad News: तीन से 18 साल तक के दिव्यांग बच्चों को मिलेगा सहायक यंत्र

By OM PRAKASH RAWANI | June 13, 2025 1:12 AM

तीन से 18 साल तक के दिव्यांग बच्चों को मिलेगा सहायक यंत्र Dhanbad News: जिला शिक्षा विभाग की ओर से समावेशी शिक्षा के तहत प्रखंड स्तर पर दिव्यांग बच्चों के लिए 16 से 23 जून तक असेसमेंट कैंप का आयोजन किया जायेगा. स्कूलों में पढ़ने वाले दिव्यांग बच्चों को प्रमाण पत्र के लिए प्रज्ञा केंद्र से आवेदन करना है. ताकि उन्हें मिलने वाली सुविधाओं का लाभ मिल सके. यूडीआइडी कार्ड के लिए दिव्यांग बच्चों का पंजीयन प्रज्ञा केंद्र में करना है. तीन से 18 आयुवर्ग के दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण देने के लिए एलिम्को रांची एवं झारखंड शिक्षा परियोजना धनबाद द्वारा संयुक्त रूप से शिविर लगाया जायेगा. 16 जून को बीआरसी पूर्वी टुंडी, 17 को बीआरसी टुंडी, 18 को केलियासोल नया प्रावि खोखरापहाड़ी, 19 को एग्यारकुंड के उमवि कालीमाटी, महुलबौना, 20 को बीआरसी धनबाद, 21 को बीआरसी बलियापुर, 23 को झरिया, 24 को गोविंदपुर, 25 को निरसा, 26 को बाघमारा तथा 28 जून को तोपचांची बीआरसी में कैंप लगेगा. इसमें दिव्यांग बच्चों को फोटो, आधार, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, यूडीआइडी कार्ड या पंजीकरण संख्या, आय प्रमाण पत्र लेकर आना होगा.आय प्रमाण पत्र नहीं होने पर संबंधित ग्राम प्रधान या मुखिया से प्रमाण पत्र प्राप्त किया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है