Dhanbad News : गांव में काम बाधित करने वाले के खिलाफ थाना में आवेदन

Dhanbad News : गांव में काम बाधित करने वाले के खिलाफ थाना में आवेदन

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | July 21, 2025 6:34 PM

Dhanbad News : दुधिया गांव में बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए नये सिरे से बिजली विभाग द्वारा गांव में गाड़े जा रहे बिजली पोल एवं तार लगाने के कार्य को गांव के ही कुछ लोगों द्वारा बाधित किये जाने से ग्रामीणों में रोष है. इस संबंध में सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप उपाध्याय ने बलियापुर थाना प्रभारी एवं अंचल अधिकारी को आवेदन देकर सरकारी स्थल पर बिजली पोल गाड़ने एवं तार लगाये जाने का विरोध करने वाले गांव के ही संजय एवं शंभुनाथ के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है. कहा है कि कार्य में बेवजह बाधा उत्पन्न करने से विभाग को काफी दिक्कत हो रही है. उन्होंने आवेदन की प्रति उपायुक्त, एसएसपी एवं ऊर्जा विभाग झारखंड सरकार आदि को दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है