Dhanbad News: जिले भर में एंटी क्राइम चेकिंग अभियान तेज

एसएसपी प्रभात कुमार के निर्देश पर रविवार को पूरे जिले में व्यापक एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया गया.

By ASHOK KUMAR | November 24, 2025 1:18 AM

पुलिस ने शाम से देर रात तक सघन जांच की. प्रमुख चौक-चौराहों, राष्ट्रीय एवं राजकीय मार्गों, बाजार क्षेत्रों, बस स्टैंड, रिहायशी इलाकों और संवेदनशील स्थानों पर तैनात पुलिसकर्मियों ने वाहनों की सघनता से जांच की. दोपहिया और चारपहिया वाहनों की जांच के दौरान दस्तावेजों का सत्यापन किया. हेलमेट व सीट बेल्ट भी देखा गया.

संदिग्धों को रोककर की गयी पूछताछ

पुलिस ने कई संदिग्धों को रोककर पूछताछ की तथा उनके पहचान पत्र का सत्यापन किया. बिना वैध कारण घूमने वाले युवकों व अपराध की आशंका वाले व्यक्तियों पर विशेष नजर रखी गयी. अभियान के दौरान सभी थाना क्षेत्रों में गश्त बढ़ा दी गयी थी. मोबाइल टीमों को सक्रिय किया गया तथा रात में भी पेट्रोलिंग को तेज करने का निर्देश दिया गया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस तरह के अभियान से अपराधियों में भय का माहौल बनता है और आम जनता को सुरक्षा का भरोसा मिलता है. एसएसपी ने कहा कि जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसलिए भविष्य में भी ऐसे अभियान लगातार चलाये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है