Dhanbad news: ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात व्यक्ति की मौत

आजाद नगर स्थित जनता मेडिकल के पास धनबाद से गया जाने वाली मुख्य रेलवे लाइन के डाउन लाइन पोल संख्या 273/30 के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई.

By ASHOK KUMAR | June 6, 2025 3:14 AM

भूली.

आजाद नगर स्थित जनता मेडिकल के पास धनबाद से गया जाने वाली मुख्य रेलवे लाइन के डाउन लाइन पोल संख्या 273/30 के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. यह घटना गुरुवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे की है. बताया जा रहा है कि बरकाकाना से धनबाद आ रही ट्रेन की चपेट में आने से उक्त व्यक्ति की मौत हुई. जीआरपी से इसकी सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया. मृतक के पास कोई भी पहचान की वस्तु नहीं मिली. वह लाल रंग का गमछा पहने था. उसकी उम्र करीब 55 वर्ष है. खबर भेजे जाने तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पायी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है