Dhanbad News: सदर अस्पताल : अवैध पार्किंग में फंसी एंबुलेंस, आधे घंटे तड़पता रहा मरीज

Dhanbad News: अस्पताल परिसर में लोग जबरन लगा देते हैं वाहन

By OM PRAKASH RAWANI | July 25, 2025 1:28 AM

Dhanbad News: अस्पताल परिसर में लोग जबरन लगा देते हैं वाहन सदर अस्पताल परिसर में अवैध पार्किंग में फंसी एंबुलेंस में मरीज गुरुवार को आधे घंटे तक तड़पता रहा. सदर अस्पताल में भर्ती मरीज की स्थिति बिगड़ने पर उसे गुरुवार को बेहतर इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच रेफर किया गया था. दोपहर लगभग 12 बजे 108 एंबुलेंस से मरीज को एसएनएमएमसीएच ले जाया जा रहा था. सदर अस्पताल से एंबुलेंस के निकलते ही परिसर में अवैध कार पार्किंग में एंबुलेंस फंस गयी. यहां अवैध रूप से कार खड़ी करने की वजह से एंबुलेंस के आने-जाने का रास्ता नहीं बचा था. करीब आधे घंटे तक मरीज एंबुलेंस में तड़ता रहा. बाद में वहां कार पार्क करने वाला पहुंचा. कार हटाने के बाद एंबुलेंस को जाने की जगह मिली. ज्ञात हो कि सीएस कार्यालय से लेकर सदर अस्पताल परिसर जाने वाले रास्ते पर अवैध तरीके से वाहनों को खड़ा किया जा रहा है. ऐसे में अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों को परेशानी होती है. कई बार अवैध पार्किंग में वाहनों के खड़ा करने से जाम लग जाता है. इसमें एंबुलेंस भी फंस जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है